भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
brother playing the bond of my rakhi
Aug 30, 2023, 11:24 IST

Mhara Hariyana News, Sirsa
रक्षाबंधन का पावन पर्व देशपार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहाने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगल में जीवन की कामना कर रही है तो भाई उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं।
कुछ ऐसा ही ब्याह करती है यह तस्वीर जिसमें नन्ही जाह्नवी राजगढ़िया अपने भाई सार्थक राजगढ़िया की कलाई पर राखी बांध रही है और मुस्कुरा रही है। भाई सार्थक भी अपनी बहन पर खूब प्यार लुटा रहा है और उसे सदा खुश रखने और उसकी रक्षा करने का वचन दे रहा है।