logo

Disney Layoffs: जारी है छंटनी का दौर, अगले सप्ताह डिज्नी फिर चलाएगा हजारों नौकरियों पर कैंची

कंपनी अगले सप्ताह फिर अलग-अलग टीम में से 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग कर रही है
 
s

Walt Disney Layoffs: विश्वभर में छाई मंदी का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री entertainment industry पर भी दिखाई देने लगा है। जहां बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी करने में लगी हुई है तो entertainment industry में भी नौकरियों पर कैंची चल रही है। प्रख्यात कंपनी वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs)  में छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कंपनी अगले सप्ताह फिर अलग-अलग टीम में से 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग कर रही है।  कंपनी एंटरटेनमेंट डिवीजन entertainment  Division से भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है.

इन टीमों पर पड़ेगा छंटनी का असर
लाइव मिंट Live Mint में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस छंटनी का असर टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट पोजिशन TV, Film, Theme Park and Corporate Positions
पर काम करने वाले लोगों पर भी पड़ने वाला है। कंपनी ने उन कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। Report  के मुताबिक डिज्नी Disney  24 अप्रैल तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे देगा

क्यों छंटनी कर रहा Disney 
डिज्नी Disney  ने फरवरी में ही यह ऐलान किया था कि वह 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. गौरतलब है कि Disney कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या  2,20,000 है. ऐसे में 7,000 इंप्लाइज की छंटनी करके कंपनी अपनी कुल खर्च में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती करने की प्लानिंग कर रही है(  ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय में डिज्नी Disney  की इनकम में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी को नवंबर 2022 में कुल 1.47 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके बाद से ही इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर CEO Bob Iger ने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान बनाया था. डिज्नी के अलावा Comcast Corp, NBCUniversal, Warner Bros Discovery Inc और Paramount Global सभी ने हाल फिलहाल में कॉस्ट कटिंग करने के लिए छंटनी का फैसला किया है.

EY भी कर रही छंटनी
डिज्नी के अलावा दुनिया की दिग्गज लीगल फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst and Young Layoffs) ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में से 5 फीसदी छंटनी करनी जा रही है. इसमें करीब 3,000 लोगों पर असर पड़ेगा. हालांकि कंपनी की ताजा छंटनी का असर भारत india में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा. कंपनी अमेरिका america में यह छंटनी करने जा रही है. अर्न्स्ट एंड यंग, डिज्नी Ernst and Young , Disney जैसी कंपनियों के अलावा मेटा, गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट Meta, Google, Amazon, Microsoft
आदि जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने अपने खर्च को कम करने के लिए कई राउंड कर्मचारियों की छंटनी की है. 

Tags:
#Disney
#Layoffs News
#Layoffs 2023
#Disney Layoffs
#Disney Layoffs 2023
#Job cuts in Disney