logo

विदेशी हैकर्स ने की सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक, देश के अस्पतालों व चिकित्सकों के डाटा में सेंध

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम जांच कर रही
 
 
d

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ) की वेबसाइट Website वीरवार को हैक हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस साइट को हैक करने में रूसी हैकर्स की अहम भूमिका है। Website हैक करने के बारे में सूचना मिलने पर केंद्रीय टीम हरकत में आ गई। मिनिस्ट्री ने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम से मामले की जांच करने को कहा है।

क्लाउड एक्स cloud x के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स cyber security experts के अनुसार रूसी हैकरों के ग्रुप फीनिक्स Phoenix
ने हेल्थ मिनिस्ट्री Health ministary की वेबसाइट को निशाना बनाया है। इसके जरिए हैकर्स देश के सभी अस्पतालों के कर्मचारियों और मुख्य चिकित्सकों के डेटा तक पहुंचे हैं। 


मंत्रालय ने CERT-In से रिपोर्ट मांगी
बताया गया है कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) से इस बारे में जानकारी मांगी गई है। वो इसकी जांच कर रहे हैं, जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।

CERT-In भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री के तहत काम करती है। यह हैकिंग और फिशिंग जैसे साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए नोडल एजेंसी है, जो भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा को मजबूत करती है।

CloudSEK की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकरों के ग्रुप ने बताया कि उसने ये साइबर हमला "ऑयल प्राइस कैप oil price cap पर भारत के एग्रीमेंट और रूस-यूक्रेन युद्ध पर G20 के प्रतिबंधों के कारण किया है। CloudSEK ने कहा कि इस वेबसाइट को टारगेट करने के पीछे मकसद रशियन फेडरेशन Russian Federation
के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध थे।

2022 से एक्टिव है फीनिक्स Phoenix

CloudSEK ने कहा कि फीनिक्स Phoenix जनवरी 2022 से एक्टिव है और यह ग्रुप फिशिंग घोटालों और US, जापान व UK के अस्पतालों को टारगेट करने के लिए जाना जाता है। अमेरिकी सेना की सेवा करने वाले हेल्थ संगठन और स्पेनिश विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर हमले के पीछे भी यही ग्रुप है।