logo

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गैस लीक से रिसाव , इलाके को खाली कराया

 
Dehradun

देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इसके कारण पूरे क्षेत्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। राष्ट्रीय और आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। रिसाव के सिलेंडरों को जमीन में दबाया जा रहा है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है।

देहरादून पुलिस ने बताया है कि झाझरा स्थित खाली प्लॉट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर रखे थे। इसमें से अचानक रिसाव होने लगा और इससे आसपास के इलाके में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। गैस रिसवा की जानकारी पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर कार्रवाई जारी है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोग सुरक्षित हैं। क्लोरीन गैस का सिलेंडर यहां क्यों रखा गया था। इसकी जांच की जाएगी।