logo

गोबिंद कांडा ने किया 18.60 लाख से बनने वाली गली का शिलान्यास

 
Gobind Kanda

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा
। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने   बी ब्लाक में  18.60 लाख से बनने वाली गली का शिलान्यास किया और इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याएं सुनी।

Gobind Kanda

उन्होंने कहा कि नगर में विकास कार्य और सौंदर्यकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, रंगडी के पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव आदि मौके पर पहुंचे। वहां हरदेव सिंह भुल्लर,  गंगाराम बजाज,  मंगतराम, डीसी मेहता,  कृष्ण कुमार मुंजाल, सतीश मकानी,  बलविंद्र सिंह, ओमप्रकाश मेहता, संतलाल मेहता आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने विधिवित रूप से पूजा अर्चना की। साथ ही नारियल फोडक़र गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  मकान नंबर 93 से 100 तक बनने वाली इस गली के निर्माण पर 18.60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याएं सुनी और उनका समाधान भी करवाया।