logo

हरियाणा को मिलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

बीकानेर-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन से बीकानेर, चुरू, झुंझुनू और सीकर के यात्री शिरडी साईं बाबा के साथ-साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के पर्यटक खाटूश्यामजी, सालासर और देशनाके के दर्शन के लिए उपयुक्त रहेंगे।
 
हरियाणा को मिलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी 

Mhara Hariyana News, New Delhi भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार पसीना बहा रही है। इस स्थापना को जोड़कर, ढेहर की बालाजी-तिरुपति विशेष ट्रेन को हिसार तक बढ़ा दिया गया है और ढेहर की बालाजी-साईंनगर शिरडी विशेष ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ा दिया गया है। दोनों दैनिक ट्रेनें प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को गंतव्य से रवाना होंगी। साथ ही, बीकानेर और पुणे के बीच दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

बीकानेर-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन से बीकानेर, चुरू, झुंझुनू और सीकर के यात्री शिरडी साईं बाबा के साथ-साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के पर्यटक खाटूश्यामजी, सालासर और देशनाके के दर्शन के लिए उपयुक्त रहेंगे।

यह रहेगा शेड्यूल

• ट्रेन सं. 09715 हिसार-तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल 3 जून से प्रत्येक शनिवार को हिसार से दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर जयपुर स्टेशन रात 9.30 बजे पहुंचेगी. फिर 10- नैनोसेकंड रुकने के बाद, यह सुबह 9.40 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह 9.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।


• ट्रेन सं. 09716 तिरुपति-हिसार सुपरफास्ट तिरुपति से प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 4.00 बजे रवाना होगी। 6 जून और बुधवार सुबह 05.45 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। दस नैनोसेकंड रुकने के बाद यह शाम 5.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचेगी।

• ट्रेन सं. 09739 बीकानेर-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट ट्रेन 2 जून से प्रत्येक शुक्रवार को बीकानेर से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान कर ढेहर का बालाजी स्टेशन रात 9.17 बजे पहुंचेगी. फिर सुबह 9.20 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी।

• इसके अलावा ट्रेन संख्या 09740, साईनगर शिर्डी-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन साईंनगर शिर्डी से सुबह 07.25 बजे निकलेगी. 4 जून से प्रत्येक रविवार को सुबह 07.57 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। और बीकानेर सुबह 08.00 बजे पहुंचे। सोमवार को।


बीकानेर से पुणे साप्ताहिक ट्रेन अनुसूची

ट्रेन 30 मई को पुणे से रवाना होगी। ट्रेन प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से रवाना होगी। वहीं पुणे से प्रत्येक मंगलवार रात 8.10 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अहमदाबाद, जोधपुर मेड़ता रोड होते हुए अगले दिन रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पहला राउंड 5 जून को होगा। बीकानेर से प्रत्येक सोमवार सुबह 7.10 बजे रवाना होकर मेड़ता रोड, भगत की कोठी होते हुए मंगलवार को सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। .

यह ट्रेन बीकानेर से नेखा, नागैर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, आबू रोड, पालनपुर, अहमदाबाद, बडेदरा, सूरत, कल्याण, लेनवाला होते हुए पुणे पहुंचेगी.