logo

आईएमए भवन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

निरोगी शरीर के लिए योग महत्वपूर्ण: डा. दिनेश गिजवानी
 
 
आईएमए भवन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। आईएमए सिरसा से जुड़े चिकित्सकों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रानियां रोड स्थित आईएमए भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहरभर के चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यकम की अध्यक्षता आईएमए के जिला प्रधान डा. दिनेश गिजवानी व सचिव डा. अंकुश मेहता ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने बताया कि आज दुनिया भर में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। योग दिवस का उद्देश्य योग के कई लाभों के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाना है। निरोगी जीवन और तंदुरुस्त शरीर के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है। डा. गिजवानी ने कहा कि योग हमारे ऋषियों-मुनियों द्वारा विकसित किया गया था। इससे स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है, साथ ही साथ वजन कम करने में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर प्रधान डा. दिनेश गिजवानी ने बताया कि भारत के साथ-साथ दुनियाभर में योग को मशहूर करने में देश के कुछ योग गुरुओं का भी बड़ा योगदान रहा है। डा. गिजवानी ने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है। योग शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है। योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को और अधिक सक्षम बनाता है। इस मौके पर सभी चिकित्सकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई। इस मौके पर आईएमए के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल, डा. आर एम अरोड़ा, डा. एमएम तलवार, डा. पवन, डा. एम आर बंसल, डा. पंकज गर्ग, डा. बाना, डा. सिहाग, डा. केके गोयल, डा. प्रवीन अरोड़ा, डा. पन्ना, डा. अर्चना अग्रवाल, डा. युविका, डा. रीमा, डा. नीरू गिजवानी, डा. बिमला तलवार, डा. जगदीश चौधरी, डा. गार्गी मुंजाल उपस्थित थे।