logo

सिरसा में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 
शहर के रेलवे पार्क में महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। शहर के रेलवे पार्क में महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह नैन नरवाना, आत्मप्रकाश रोहिल्ला प्रधान शिव मंदिर कमेटी सिरसा, विजय शेट्टी समाजसेवी, जय कांत समाजसेवी सिरसा मुख्य रूप से पहुंचे। नरेंद्र योगी ने शहर के लोगों को योग क्रिया  करवाई। पार्क वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चंद्रमोहन ने सभी मुख्य मेहमानों का स्वागत किया और महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा सभी मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह दिया गया। योग करने के लिए आए हुए कर्मचारी योग साधकों को संस्था द्वारा घडिय़ां वितरित की गई व संस्था की महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें मुख्य रूप से सरिता सोनी, रेखा सोनी, सरोज रानी, सोनिया, रिचा, विपासना रस्तोगी, पूजा, रेहान, जिया शामिल हैं। बच्चों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए। इस अवसर पर महात्मा बुद्ध योग संस्थान संस्थापक नरेंद्र योगी और विजय सोनी ने सभी मेहमानों व शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की कि वे ज्यादा से ज्यादा योग से जुड़ें व नियमित रूप से योग करें, ताकि बीमारियों से दूर रह सकें।

संत निरंकारी सत्संग भवन में मनाया गया योग दिवस

संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आदेश अनुसार ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर मिशन की विभिन्न शाखाओं द्वारा 400 स्थानों पर वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत ‘वन वल्र्ड, वन हेल्थ’ विषय अनुसार स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योग सत्र आयोजित किए गए।

संत निरंकारी सत्संग भवन में मनाया गया योग दिवस

इसी के तहत सिरसा के आईटीआई रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में भी योगाचार्य कृष्णा भांभू के निर्देशन में योग सत्र आयोजित किया गया।जिसमे निरंकारी श्रद्धालु, स्थानीय लोग व प्रबंधकगण शामिल हुऐ।पूरे भारत में हुए इन कार्यक्रमों की रूपरेखा संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी की ओर से तैयार की गई। सिरसा के संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित योग सत्र में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान जहां शारीरिक लाभ प्राप्त किया वहीं आध्यात्मिक चिंतन भी किया। इस दौरान सिरसा की जानी मानी योग ट्रेनर श्रीमती कृष्णा भांभू ने श्रद्धालुओं को अनेक योग मुद्राएं सिखाई और उनके फायदे भी बताए। उन्होंने तनाव खत्म करने और आजकल की प्रचलित बीमारियों से लड़ने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु कई योगासन सिखाए। कृष्णा भांभू एक गोल्ड मेडलिस्ट और डिप्लोमा होल्डर योगा ट्रेनर हैं जो पिछले 30 साल से इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के निर्देशन में जहां आध्यात्मिक जागरूकता को अधिक महत्व दिया जा रहा है वहीं समाज कल्याण के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागदर्शन देने हेतु अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित रूप से संचालित किया जा रहा है। सत्गुरु माता जी का यही कहना है कि हम सभी में आध्यात्मिक जागृति तभी संभव है जब हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

दि इंस्टीट्यूट ऑफ  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ  इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की सिरसा शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिरसा क्लब प्रांगण में योग शिविर लगाया गया। जिसमें सिरसा जिले के सीए मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। यह योग कैंप मिस कीर्ति की देख रेख में हुआ, जोकि एक योग ट्रेनर है और वल्र्ड योगा चैंपियन रह चुकी है। सिरसा सीए शाखा के प्रधान मोहित गुम्बर ने आए हुए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और बताया कि योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है। उन्होंने बताया कि योग को केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन ही नहीं, बल्कि हमें इसको अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योग को अपनाने का लो संकल्प, स्वस्थ रहने का यही है विकल्प। अंत में सिरसा सीए शाखा के प्रबंधक कमेटी द्वारा मिस कीर्ति को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान सीए मोहित गुम्बर, सचिव सीए आनंद शंकर, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए सुमित गोयल, तत्काल पूर्व प्रधान सीए सुधीर जैन, पूर्व प्रधान सीए राजेश बंसल, पूर्व प्रधान सीए रोहित बंसल, सीए दीपक गुप्ता, सीए गोबिंद गुप्ता और सीए दीपक गर्ग मौजूद रहे।