logo

NCR New City: दिल्ली एनसीआर में 8 हजार एकड़ जमीन पर बसेगा नया शहर , मिलेगी लक्ज़री फीलिंग

 
NCR New City: दिल्ली एनसीआर में 8 हजार एकड़ जमीन पर बसेगा नया शहर , मिलेगी लक्ज़री फीलिंग 

New Delhi: भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दिल्ली एनसीआर के करीब एक बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. वो इस इलाके में वर्ल्ड क्लास सिटी बसाने जा रहे हैं. यह एक तरह की स्मार्ट सिटी होगी. इसका स्मार्ट सिटी का निर्माण रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सडीयरी कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप करने जा रही है. एमईटी सिटी दिल्ली एनसीआर के बड़े इकोनॉमिक सेक्टर गुरुग्राम के पास हरियाणा के झज्जर में निर्माण किया जा रहा है.

जापान की चार दिग्गज कंपनियां होंगी मजबूत

मौजूदा समय में, नई रिलायंस स्मार्ट सिटी को 4 जापानी कंपनियों का नया घर भी कहा जा रहा है, जहां पर निहोन कोहेन, पैनासोनिक, डेंसो और टी-सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियां होंगी. निहोन कोहेन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में इसकी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी.

जानकारी के अनुसार यहां पर एक ग्रीनफील्ड सिटी विकसिक की जा रही है. यह शहर 8,000 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. 220 केवी बिजली सबस्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क जैसी बेसिक इंफ्रा पहले से ही मौजूद है.

एमईटी सिटी जापानी इंडस्ट्रीयल टाउनशिप भी है. एमईटी सिटी के सीईओ एसवी गोयल के अनुसार, कंपनी के 400 से अधिक इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स हैं. उन्होंने “उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक” में “वॉक-टू-वर्क मास्टरप्लान” बनाया है. यह शहर उन कंपनियों को प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रदान करता है जो वहां इकाइयां स्थापित करती हैं.

सिटी में मौजूद होंगी ये सुविधाएं

नए रिलायंस शहर के मुख्य आकर्षण में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और सेक्टर का दूसरे शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी शामिल है. यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है.

एजुकेशन फैसिलिटी के मामले में, एसजीटी यूनिवर्सिटी और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग का एजुकेशनल कैंपस सहवाग स्कूल सिटी के काफी नजदीक है और एम्स की फैसिलिटी एमआईटी सिटी के काफी क्लोज है.

इसका दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर यानी डीएमआईसी के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ रेल कनेक्टीविटी होगी. एमईटी सिटी वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई तुरंत कोई डेवलपमेंट करना है तो फ्री होल्ड लैंड पूरी तरह से तैयार है.