logo

अर्जेंटीना में रविवार को अर्जेंटीना में आया 6.6 तीव्र भूकंप के तेज झटके

Strong tremors of 6.6 strong earthquake came in Argentina on Sunday
 
6.6 तीव्रता का भूकंप

Mhara Hariyana News

अर्जेंटीना में रविवार को जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोगों के घर और अन्य इमारतें हिलने लगी। पार्कों में खड़े वाहन भी झूलने लगे। अचानक आए झटके से सहमे लोग तुरंत निकलकर घरों से बाहर भागने लगे। रिक्टर पैमाने पर अर्जेंटीना में इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार इस भूकंप के झटके अर्जेंंटीने के साथ ही साथ चिली में भी महसूस किए गए। चिली में भी धरती हिलते देख लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागने लगे और खुले आसमान के नीचे जाकर एकत्र हो गए। काफी देर तक दोबारा लोगों की हि्म्मत घर के अंदर जाने की नहीं हुई। देर तक वह दूसरे, तीसरे झटके की आशंका से बाहर ही रुके रहे।

अधिकारियों ने इस दौरान किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं दी है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र पश्चिमी अर्जेंटीना के न्यूक्वेन प्रांत में लोन्कोप्यु शहर से 25 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। भूकंप 171 किलोमीटर की गहराई में आया। पड़ोसी देश चिली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अर्जेंटीना और चिली के अधिकारियों ने भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं दी है। फिर भी सभी क्षेत्रों से भूकंप से संबंधित सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। अर्जेंटीना और चिली दोनों ही जगहों पर भूकंप के कारण अब तक दहशत बनी हुई है। लोगों में भूकंप को लेकर चर्चा काफी तेज है।