दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या हुई 47, दो नए जज मिले
हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब 47 हो गई है।
Mhara Hariyana News, Bangalore, बेंगलुरु।
चीफ जस्टिस सतीश चंदर शर्मा Chief Justice Satish Chander Sharma ने सोमवार को न्यायिक अधिकारी गिरीश कठपालिया और मनोज जैन Girish Kathpalia and Manoj Jain को दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में शपथ दिलाई। इससे हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब 47 हो गई है।
पिछले सप्ताह मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस ministry of law and justice ने गिरीश कठपालिया और मनोज जैन Girish Kathpalia and Manoj Jain को न्यायिक अधिकारी से दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में प्रमोशन देने की सूचना जारी की थी। हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट Delhi High Court के न्यायाधिशों के रूप में नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारी गिरीश कठपालिया, धर्मेश शर्मा और मनोज जैन के नामों की सिफारिश केंद्र से की थी।