logo

एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं ये तीन कारें

 
एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं ये तीन कारें

Mhara Hariyana News(ब्यूरो)

पुरानी दिग्गज कारें जो वापस आ रही हैं: हम सभी जानते हैं कि बहुत समय पहले भारतीय कार बाजार में कई ऐसी कारें हुआ करती थीं जो न केवल लोगों के दिलों पर राज करती थीं बल्कि सड़कों पर भी आग लगा देती थीं। इसमें Hindustan Ambassador से लेकर Tata Sierra, Hindustan Contessa, Maruti 800, Maruti Omni, Maruti Gypsy तक की कार्स हैं. इन गाड़ियों की भारत में बिक्री बंद हो गई है। लेकिन कुछ वाहन जो आग के हवाले हो गए थे, वे फिर से लौटने वाले हैं। लेकिन यह नया वर्जन होगा और फीचर्स भी कूल होंगे। आइए आपको बताते हैं इन कारों के बारे में।

हिन्दुस्तान Ambassador

ये एक ऐसी गाड़ी है जिसे सड़कों का बादशाह कहा जाता है. मूल रूप से यह एक परिवार सेडान से वीआईपी तक की सवारी थी। ये इकलौती कार है जिसका इस्तेमाल राजनेताओं से लेकर प्रशासन में लोगों तक ने किया है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द इसकी भारत में वापसी होने वाली है। लेकिन इस बार भारत में इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है।


टाटा सिएरा

यह कार भारत की पहली SUV थी। इसे भारत में वर्ष 1991 में लॉन्च किया गया था। लेकिन साल 2003 में इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब टाटा कंपनी मोटर्स इसे बहुत जल्द वापस लाने की तैयारी कर रही है। इस Sierra Electric में 40.5kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो 437 किलोमीटर की रेंज देगा।


मारुति जिप्सी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपको लग रहा है कि मारुति जिप्सी वापस आने वाली है तो इस भ्रम को तोड़ते हुए बता दें कि यह वापस नहीं आने वाली है, बल्कि इसका इस्तेमाल सेना के लिए होने जा रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि बहुत जल्द मारुति जिप्सी का इस्तेमाल सेना करेगी। वास्तव में यह मारुति की पहली 4X4 कार होने जा रही है। अच्छी बात यह है कि इसे विदेशों में बेचा जाएगा। मारुति की इस एसयूवी को हर दिन करीब 10 हजार की बुकिंग मिल रही है।