logo

Vivo ने DSLR कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

 
Vivo ने DSLR कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

New Delhi: Vivo ने DSLR कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमतVivo X100 Pro Price in india: वीवो कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में एक दमदार फीचर्स वाले फोन बनाने वाली कंपनी है। वीवो का ग्लोबल मार्केट में एक अलग ही जलबा कायम रहता है। वीवो ने अभी तक के रिकॉर्ड में जितनी भी सीरीज वाले स्मार्टफोन निकाले हैं सभी में फीचर्स क्वालिटी बेमिसाल दी है। वीवो ने एक और नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें फीचर्स क्वालिटी काफी तगड़ी दी गई है।

Vivo X100 Pro Price in india-
vivo x100 pro price in india flipkart,
vivo x100 5g price in india,
vivo x100 pro 5g,
vivo x100 price,
vivo x100 pro launch date in india,
vivo x100 pro amazon,
vivo x100 price in india flipkart,
vivo x100 pro price in india flipkart launch date,

ग्राहकों ने फोन के फीचर्स जैसे ही देखे बाजार में फोन खरीदने वालों की भीड़ सी उमड़ पड़ी। वीवो ने यह अपना Vivo X100 Pro सीरीज वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ तगड़ा बैटरी बैकअप मिल रहा है। जो बेहतरीन फोटोग्राफी क्लिक कर सकता है। आइए जाने इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स के बारे में।

Vivo X100 Pro Features- 

Display: 6.78 inches (17.22 cm), AMOLED Display
Memory: 16GB RAM, 512GB ROM
Processor: MediaTek Dimensity 9300, Octa Core
Camera: 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
Battery: 5400 mAh with 100W FlashCharging
USP: Funtouch OS 14, Fingerprint Lock

Vivo X100 Pro Price in india: वीवो स्मार्टफोन में ये मिल रहे तगड़े स्पेसिफिकेशन्स
वीवो कंपनी ने अभी हाल ही में जो भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है वह Vivo X100 Pro वाला है। फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आया है। फोन में 12जीबी रैम के साथ ही 16जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसी के साथ हैंडसेट Andriod 14 के बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo X100 Pro Price in india: तगड़ा मिल रहा कैमरा और बैटरी बैकअप
वीवो कंपनी के नए स्मार्टफोन में कई प्रकार के धांसू फीचर्स शामिल हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सपोर्ट के लिए अलग से 50 मेगापिक्सल का एक और कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन की पॉवर क्षमता की बात करें तो इसमें 5000mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप मिल रहा है साथ में 100W का फास्ट चार्जर मिल रहा है, जो मिनटों में फोन को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।