logo

चीन में शी जिनपिंग Xi Jinping और ताकतवर, तीसरी बार बढ़ेगा राष्ट्रपति कार्यकाल , PM समेत कई मंत्रियों को भी हटाएंगे

 
चीन में शी जिनपिंग Xi Jinping और ताकतवर, तीसरी बार बढ़ेगा राष्ट्रपति कार्यकाल , PM समेत कई मंत्रियों को भी हटाएंगे
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News. रविवार को चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस National People's Congress ने सालाना बैठक की शुरूआत की।  राष्ट्रपति शी जिनपिंग Xi Jinping ने इसके ओपनिंग सेशन में हिस्सा लिया। बैठक में शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगेगी। जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ेगी।

बैठक एक सप्ताह तक चलेगी। जिसमें चीन की सरकार China Government  में बैठे मंत्रियों के तबादले किए जाएंगे। साथ ही कई नियुक्तियां भी होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया जाएगा। जिससे चीन में उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री को भी बदलेंगे शी जिनपिंग Xi Jinping
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्युनिस्ट पार्टी अहम पदों पर बैठे मंत्रियों और सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों का तबादला करेगी। इसमें चीन के प्रीमियर यानी प्रधानमंत्री को भी बदला जाएगा। फिलहाल शी जिनपिंग Xi Jinping  के वफादार कहे जाने वाले ली केकियांग li keqiang इस पद पर हैं। जिसे शांघाई प्रांत में पार्टी चीफ रह चुके ली कियांग को सौंपा जाएगा।

वहीं बैठक में चीन के डिफेंस बजट defense budget पर घोषणा की है। इस साल चीन अपनी रक्षा पर साल 2023 में 18 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा। जो भारत के डिफेंस बजट से लगभग तीन गुना ज्यादा है। डिफेंस बजट में 7.2% की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए वहां की कम्युनिस्ट सरकार communist government ने बाहरी चुनौतियों का हवाला दिया है।

चीन ने इकोनॉमिक ग्रोथ economic growth
 का टारगेट 5% रखा
बैठक में 2023 के लिए चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ economic growth
के टारगेट को 5% रखा गया है। जो पिछले साल रही चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ से 2% ज्यादा है। प्रधानमंत्री ली केकियांग  li keqiang ने सालाना वर्क रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा कि इकोनॉमी की रफ्तार को पटरी पर लाना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। इसके अलावा 1 करोड़ 20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है।


 

ReplyForward