मेट्रो में रोमांटिक हुआ कपल, एक-दूसरे को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Mhara Hariyana News, New Delhi : पिछले कुछ महीनों से Delhi Metro लगातार चर्चा में बनी हुई है। आए दिन कोई न कोई Video Social Media पर Viral हो रहा है। Delhi Metro के ऐसे कई Video Viral हुए, जिसमें कपल गंदी हरकतें करते हुए दिखाई दिए। वहीं, कुछ Video लड़ाई झगड़े के तो कुछ डांस के Video भी सामने आये।
अब एक ऐसा ही और Video Social Media पर Viral हो रहा है, जिसमें कपल एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पहले दोनों अश्लील हरकत करते हैं फिर एक-दूसरे को किस करने लगते हैं।
Viral Video आनंद विहार Metro स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। Metro के गेट के पास खड़ा कपल एक-दूसरे को किस करने लगता है। वहीं, किसी यात्री ने इसका Video बनाकर Social Media पर पोस्ट कर दिया। Video सामने आने के बाद Delhi Metro को भी लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। कपल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले एक Video Viral हुआ था जिसमें एक महिला Metro के अंदर सीट पर बैठी हुई है और वहां मौजूद लोगों को अपनी बाते सुना रही है। इतना ही नहीं Social Media पर लोग इस आंटी को शांत होने के लिए कह रहे हैं। महिला किस बात को यह लेकर बोल रही थी। यह तो स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन महिला के बोलने का अंदाज कमाल का है।
महिला कहती है कि आंटी बन रहे हैं अंकल आप। बोलने की तमीज नहीं है और हंसते फिर रहे हैं। नकली टीका लगाकर हेमा मालिनी बनकर दिखा रही है। इससे एक दिन पहले एक लड़की का डांस करते हुए Video सामने आया था।
Video में एक लड़की सिर और हाथ पर पट्टी बांधे हुए है और 'बेकरार करके हमें' गाने पर शाहरुख की तरह डांस कर रही है। जवान के लुक में यह लड़की नजर आ रही है।