logo

यूपी पुलिस का महिला को सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल, दो पीआरडी पर रिपोर्ट; दो सिपाही निलंबित

 
यूपी पुलिस का महिला को सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल, दो पीआरडी पर रिपोर्ट; दो सिपाही निलंबित

Mhara Hariyana News, Hardoi : कानपुर के हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत SP कार्यालय के पास दो women पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक women को सड़क पर घसीटकर ले जाते हुए दो women PRD का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने दो women सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। women की तहरीर पर दो women PRD के खिलाफ रिपोर्ट भी women थाने में दर्ज की गई है।

पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ागांव निवासी प्रमिला कई समस्याओं से परेशान है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। उसका पति उससे अलग रहता है। परेशानियों के कारण वह मानसिक रूप से कमजोर भी हो गई है। शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे वह SP कार्यालय के सामने बैठी थी। वह आने जाने वाले लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी। 

इसकी जानकारी मिलने पर कुछ women पुलिस कर्मी मौके पर गईं और उसे वहां से हटाने लगीं। इस पर women SP कार्यालय की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने लगी। women पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा और women PRD के हवाले कर दिया। 

women PRD उसे घसीटते हुए women थाने की तरफ ले गईं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि पूरे मामले में दो women सिपाही माजिदा परवीन और विजयलक्ष्मी को निलंबित किया गया है। PRD मोहिनी द्विवेदी और बबिता के खिलाफ women थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।