logo

ChatGPT पर मंडराया बंबल-बी मैलवेयर का खतरा! यूजर्स को यूं पहुंचाएगा नुकसान

 
ChatGPT पर मंडराया बंबल-बी मैलवेयर का खतरा! यूजर्स को यूं पहुंचाएगा नुकसान


वेब ब्राउजर या फिर किसी भी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते वक्त आपने जिस सबसे प्रमुख चीज पर ध्यान दिया होगा वह है Google एड्स. बता दें कि अब साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी अब मालवेयर को फैलाने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए गूगल एड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जो यूजर्स को वित्तीय नुकसान पहुंचा सकता है.


सिक्योरवर्क्स के हाल ही में पोस्ट किए एक ब्लॉग के मुताबिक, काउंटर थ्रेट यूनिट के शोधकर्ताओं ने बंबल बी नाम के एक मालवेयर को देखा है जिसे ट्रोजनाइज्ड इंस्टालर के जरिए जूम और चैटजीपीटी जैसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर्स में फैलाया जा रहा है.

बंबल बी मालवेयर एक मॉड्यूलर लोडर है जिसे मुख्य रूप से फिशिंग के जरिए फैलाया जाता है. लॉग पोस्ट ने सूचित किया कि सॉफ्टवेयर के लिए ट्रोजनिंग इंस्टॉलर विशेष रूप से टॉपिकल है (जैसे चैटजीपीटी).