’इंस्पेक्टर नरेश कुमार को मेडल के साथ-साथ एक लाख रुपए पुरस्कार और छह माह सेवा विस्तार भी मिलेगा’ - अनिल विज
Jul 29, 2023, 07:14 IST
Mhara hariyahna News, New Delhi, चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज ने पांच करोड़ मूल्य की हेरोइन पकड़ने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार को “होम मिनिस्टर मेडल” से अलंकृत करने की घोषणा की.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की सोच के अनुसार राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में गत दिनों पांच करोड रूपए की हेरोइन को पकडने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार को “होम मिनिस्टर मेडल” (गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक) से अलंकृत करने की घोषणा की गई है।
यह घोषणा आज गृह मंत्री श्री अनिल विज द्वारा की गई तथा उन्होंने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस स्टाफ की पीठ भी थपथपाई।