पंजाबी बहू बनी कोरियन महिला, परिवार ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

दुनियाभर में लोग एक-दूसरे के कल्चर को अपना रहे हैं. यही वजह है कि हम दुनिया के एक छोर पर रहने वाले शख्स को दूसरे छोर पर रहने वाले शख्स के साथ शादी करते और रिलेशनशिप में आते देख रहे हैं. आपको ऐसे ढेरों उदाहरण मिल जाएंगे, जहां किसी अमेरिकी, ब्रिटिश या जर्मन महिला ने किसी भारतीय शख्स से शादी कर ली हो. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक कोरियन महिला की भारत के एक पंजाबी शख्स से शादी हो रही है.
इस कोरियन महिला की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे भारतीय दुल्हन की ड्रेस में सजे हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि जब कोरियन महिला दुल्हन के लिबास को पहनकर अपने परिवार के आगे जाती है, तो उनका रिएक्शन देखने वाला है. परिवार अपनी बेटी को भारतीय दुल्हन की पोशाक में देखकर मानो दंग रह जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दुल्हन की हेयरस्टाइलिस्ट ने शेयर किया है.
दुल्हन को देख दंग रह गया परिवार
इंस्टाग्राम यूजर मुस्कान मनहास ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कोरियन और पंजाबी तड़का.' वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट मैसेज के साथ होती है, जिसमें लिखा है, 'हमारी कोरियन पंजाबी दुल्हन. उनके पैरेंट्स के रिएक्शन का इंतजार करिए.' वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही दुल्हन भारत के पारंपरिक पोशाक में अपने पैरेंट्स और परिवार के सामने जाती है, वैसे ही उसका परिवार इस दूर में देखकर हैरान रह जाता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
दुल्हन को गहनों के साथ गुलाबी रंग के कपड़े में देखा जा सकता है. उसने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है. एक रूम में पूरा परिवार बैठा हुआ होता है, जैसे ही उसका परिवार उसे देखता है, वैसे ही वह खुशी के मारे चिल्लाने लगते हैं. इस वीडियो को पिछले महीने पोस्ट किया गया था. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. अभी तक इसे 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं.
Viral news
trending news
Weird News
BIZARRE NEWS