logo

फिर डूबेगी दिल्ली?: Yamuna किनारे बसे इलाकों में फिर घुसा बाढ़ का पानी, खुले आसमान में रात काटने को मजबूर लोग

 
फिर डूबेगी दिल्ली?: Yamuna किनारे बसे इलाकों में फिर घुसा बाढ़ का पानी, खुले आसमान में रात काटने को मजबूर लोग

Mhara Hariyana News, New Delhi 
Yamuna में आई बाढ़ से लोग अभी ठीक तरह से संभले भी नहीं थे कि एक बार फिर उफनाती नदी लोगों को डराने लगी है। नदी का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को Yamuna किनारे बसे कई इलाकों में फिर पानी घुसने लगा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से सुबह Yamuna बाजार इलाके में कई घरों में पानी घुस गया। आनन-फानन में लोगों को अपने घरों की ऊपरी मंजिल में शरण लेनी पड़ी। इससे लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन दोपहर तक पानी कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से पानी उतरा था, लेकिन सुबह जलस्तर में हुई वृद्धि ने डर को बढ़ा दिया। इलाके में संकरी गलियों में बाढ़ का पानी, गाद व कीचड़ फैल गया है। इससे लोगों को इलाके में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। आलम यह है कि लोग बगैर बिजली के खुले आसमान में रात काटने को मजबूर हैं।

Yamuna नदी में नाव चलाने वाले स्थानीय निवासी गणेश ने बताया कि सुबह जलस्तर बढ़ने से घर में पानी भर गया है। बाढ़ डरा रही है, इससे रातों की नींद उड़ गई है। स्थानीय निवासी किरण का कहना है कि घर की सफाई कर ही रहे थे कि फिर पानी आने से पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेज Rain न होने से थोड़ी राहत है, लेकिन आने वाले दिनों में Rain की भी चेतावनी है। Yamuna किनारे स्थित कई मंदिर भी दोबारा जलमग्न हो गए हैं।

जलस्तर को देखते हुए लोग कर रहे हैं तैयारी
Yamuna के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में लोग घर वापस नहीं लौट पा रहे हैं। Yamuna किनारे रहने वाले लोग असमंजस की स्थिति में हैं। नदी के जलस्तर को देखते हुए लोग पहले ही तैयारी करने में जुट गए हैं, ताकि पहले वाली स्थिति में न पहुंच पाएं। मजनू का टीला, मोनेस्ट्री मार्केट, हिंदू शरणार्थी कैंप के पास Yamuna के जलस्तर को देखते हुए लोग बाढ़ से बचने की तैयारी कर रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने पानी को रोकने के लिए मिट्टी के बोरे रखे हैं।

मोनेस्ट्री मार्केट में दुकानदार हुए चिंतित
मोनेस्ट्री मार्केट में Yamuna नदी का जलस्तर बढ़ने की खबर सुनते ही दुकानदार बेचैन हो जाते हैं। बाढ़ में जिन दुकानदारों का अधिक नुकसान हुआ है, उन्होंने अभी तक फिर से दुकानें नहीं खोली हैं। ऐसे में फिर से चेतावनी स्तर के ऊपर जाने से दुकानदार अपने सामान को निकालने लगे हैं। दुकानदार राहुल ने बताया कि जिस नाले से पानी आता है वह बैक फ्लो करने लगा है। हालांकि, अभी पानी यहां पहुंचा नहीं है।