logo

महिला बाइकर ने पुलिसकर्मी से की बदतमीजी, बोली- हाथ काट के हाथ में दे दूंगी

 
महिला बाइकर ने पुलिसकर्मी से की बदतमीजी, बोली- हाथ काट के हाथ में दे दूंगी

Mhara Hariyana News, Mumbai : मुंबई Police ने 26 वर्षीय एक महिला के खिलाफ Policeकर्मी से बदतमीजी करने, धमकी देने और हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दरअसल आरोपी महिला मुंबई के मशहूर बांद्रा वर्ली सी लिंक पर अपनी Bike से सफर कर रही थी, जब Policeकर्मी ने महिला को रोका तो वह Policeकर्मी के साथ बदतमीजी करने लगी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

घटना का वीडियो आया सामने
वीडियो में दिख रहा है कि महिला Bikeर को Police कॉन्सटेबल ने स्पीड में Bike चलाने के आरोप में रोका तो महिला Policeकर्मी से उलझ गई। Policeकर्मी ने अपनी Bike साइड में करने से भी इनकार कर दिया। जब Policeकर्मी ने Bike को सड़क के साइड में करने की कोशिश की तो महिला ने Policeकर्मी को धमकाते हुए कहा कि 'हाथ काट के हाथ में दे दूंगी...हिम्मत कैसे हुई तेरी गाड़ी छूने की।'

Police ने बताया कि उन्हें बांद्रा वर्ली सी लिंक के सुरक्षाकर्मियों ने सूचना दी थी कि एक महिला, जिसकी पहचान नूपुर मुकेश पटेल के रूप में हुई है, वह बुलेट Bike पर सवार होकर सी लिंक से होते हुए साउथ मुंबई की तरफ जा रही थी। जब Police कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह Policeकर्मियों से बहस करने लगी।

महिला ने Policeकर्मी से कहा कि वह टैक्स भरती है और इसलिए कोई भी उसे सड़क पर Bike चलाने से नहीं रोक सकता। कई बार बोलने के बाद भी महिला Bike से नहीं उतरी और ना ही उसने Bike को साइड किया और Policeकर्मियों से बहस करती रही। 

Police ने बताया कि महिला ने Policeकर्मी को धक्का भी दिया। महिला के खिलाफ ड्राइविंग में लापरवाही करने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और उसके काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला मध्य प्रदेश के जबलपुर की निवासी है और उसकी Bike भी जबलपुर की एक रियल एस्टेट फर्म के साथ रजिस्टर्ड है। महिला को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस देकर रिहा कर दिया गया।