logo

लाल सिंह चड्ढा के एक फाइटिंग सीन में चोटिल हुए थे आमिर खान, फ्रैक्चर हो गई थीं पसलियां

Aamir Khan was injured in a fighting scene of Lal Singh Chaddha, the ribs were fractured
 
Aamir Khan was injured in a fighting scene of Lal Singh Chaddha, the ribs were fractured

Mhara Hariyana News
हैरी परमार फिल्म में आमिर की मेहनत के बारे में और उनके साथ काम करने के बारे में बात की.

उन्होंने बताया कि कैसे एक फाइटर सीन को फिल्माते हुए आमिर खान चोटिल हो गए थे.
लाल सिंह चड्ढा के एक फाइटिंग सीन में चोटिल हुए थे आमिर खान, फ्रैक्चर हो गई थीं पसलियांआमिर खान

आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है. हाल ही में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान को फ्रैक्चर हो गया था. इसको लेकर एक्टर हैरी परमार ने खुलासा किया है. बता दें कि एक्टर फिल्म में एक विलेन के किरदार में दिखेंगे. उन्होंने बताया कि एक फाइटर सीन दौरान आमिर खान को हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था.


शूटिंग के दौरान आमिर खान हुए चोटिल
एक्टर हैरी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए खुलासा किया कि उनका आमिर खान के साथ एक जोरदार एक्शन सीन था, जिस दौरान दोनों को ही चोट लगी. हैरी ने बताया कि आमिर को उनपर चार्ज करना था और इसके साथ ही दोनों को टेबल पर गिरना था. इस सीन के शूट के लिए हमने 16 से 17 बार टेक लिया. वहीं, इस सीक्वेंस के आखरी टेक के दौरान आमिर खान की छाती पर टेबल जा लगा. इसी के चलते उनकी रिब्स में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया.

शूट को लेकर नर्वस थे हैरी
आमिर खान और करीना कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए हैरी परमार ने बताया कि वह शूट को लेकर नर्वस थे. सबसे ज्यादा नर्वस वह करीना कपूर को किस करने के दौरान हुए. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए हैरी ने बताया कि जब रूपा यानी करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा को छोड़ देती है, तो वो मुंबई आती है और मेरे किरदार से मिलती है. हैरी परमार ने बताया कि वह रूपा की साइफ में विलेन हैं.