logo

Bithday Girl Tapsi Pannu : आज मना रही है 35वां बर्थडे, जानिए...खास बातें

 तापसी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है
 
 तापसी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है

Mhara Hariyana News

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का 1 अगस्त को जन्मदिन है। आज अपना जन्मदिन मनाएगी।

तापसी पन्नू की फिल्मों ने एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया तो दूसरी ओर अपनी अदाकारी से तापसी ने क्रिटिक्स से भी खूब वाहवाही लूटी।

तापसी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

hh


ऐसे चला करियर
तापसी पन्नू ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों और क्रिटिक्स से वाहवाही लूटी है। तापसी ने पिंक, बदला, बेबी, थप्पड़, सांड की आंख, शाबाथ मिथु आदि से दर्शको का दिल जीता है। वहीं वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 उनके करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म है।

hh

बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती हैं, ऐसे में वो इस बारे में कम ही बात करती हैं। बता दें कि तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड का नाम मैथियास बोए है। बता दें कि मैथियास एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और डेनमार्क की ओर से खेलते हुए उन्हें कई मेडल्स भी मिल चुके हैं। मैथियास का जन्म 11 जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसुंड में हुआ था

hh

एक्टिव में दम, खास मुकाम पाया


तापसी पन्नू ने अपनी एक्टिंग के दम पर तापसी ने धीरे धीरे अपने लिए एक खास मुकाम बना लिया है। कहा जाता है कि वह एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। बता दें कि एक्टिंग के अलावा तापसी ब्रान्ड एंडोर्स भी करती हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वो किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये लेती हैं।

hh