logo

ड्रामा-कॉमेडी सीरीज से डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, पढ़िए डिटेल्स

Shahrukh Khan's son Aryan Khan to debut with drama-comedy series, read details
 
Shahrukh Khan's son Aryan Khan to debut with drama-comedy series, read details

Mhara Hariyana News
शाहरुख के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज के लेखन का जिम्मा संभाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि लेखन के काम को वह दो-तीन महीनों में पूरा कर लेंगे.
ड्रामा-कॉमेडी सीरीज से डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, पढ़िए डिटेल्सआर्यन खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी सिनेमा जगत में एंट्री मार ली है. आर्यन खान अभिनेता नहीं बल्कि वह कैमरे के पीछे काम करेंगे. इस बात को वह पहले ही साफ कर चुके हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख के बेटे आर्यन खान एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. बता दें कि आर्यन खान वेब सीरीज के लेखन का जिम्मा संभाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि लेखन के काम को वह दो-तीन महीनों में पूरा कर लेंगे.


कॉमेडी वेब सीरीज लिख रहे आर्यन खान
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, आर्यन खान एक कॉमेडी वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. सटायर से भरी इस वेब सीरीज में एक एक्टर के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा, जो मुंबई में आगे बढ़ने के लिए मुश्किलें सहता है और काम करता है. बताया जा रहा है कि वेब सीरीज की कहानी ऐसी होगी, जो सभी के दिलों को छुएगी. साथ ही इसमें कॉमेडी और फन का तड़का भी होगा. बताया जा रहा है कि आर्यन खान की इस वेब सीरीज पर अगले साल योनी 2023 के पहले क्वार्टर में काम शुरू होगा. वेब सीरीज को लेकर और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, वेब सीरीज को रेड चिलीज को ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा.


शाहरुख भी लंबे समय बाद दिखेंगे पर्दे पर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. शाहरुख की आखरी फिल्म जीरो थी, जिसे आनंद एल. राय ने निर्देशित किया था. शाहरुख पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं. साल 2023 में शाहरुख खान की तीन बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एटली कुमार की जवान, राजकुमार हिरानी की डंकी और सिद्धार्थ आनंद की पठान का नाम शामिल है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल, जीरो और फैन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. वहीं, शाहरुख की बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

कुल मिलाकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन कान अपने नए सफर पर हैं. इससे पहले आर्यन खान का नाम विवादों में आ चुका है.ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद आर्यन खान को जेल भी जाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र से शाहरुख का किरदार लीक, धांसू अवतार में दिखेंगे किंग खान