Gujarat Election : गांधी धाम विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस भी लगा रही दम

Mhara Hariyana News
Gujarat Election : गांधी धाम विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस भी लगा रही दम
जरात कच्छ इलाके में स्थित गांधीधाम विधानसभा सीट पर कब्जा तो भाजपा का है, लेकिन कांग्रेस और आप की भी इस सीट पर नजर है, इस सीट पर अभी तक दो विधानसभा चुनाव हुए हैं और दोनों ही चुनावों में भाजपा की जीत हुई है.
यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.
Gujarat Election : गांधी धाम विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस भी लगा रही दमगुजरात की गांधी धाम विधानसभा सीट पर भाजपा तीसरी बार जीत की तैयारी कर रही है
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने का खेल शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे से पीछे नहीं है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को पूरा यकीन है कि गुजरात की जनता उन्हें फिर मौका देगी. गुजरात कच्छ इलाके में स्थित गांधीधाम विधानसभा सीट पर कब्जा तो भाजपा का है, लेकिन कांग्रेस और आप की भी इस सीट पर नजर है, इस सीट पर अभी तक दो विधानसभा चुनाव हुए हैं और दोनों ही चुनावों में भाजपा की जीत हुई है. आगामी चुनाव में भाजपा यहां हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़िए: Ganesh Chaturthi 2022: घर में विधिपूर्वक स्थापित करें ये सिद्ध गणेश यंत्र, हर मनोकामना पूरी होने की है मान्यता
गांधीधाम विधानसभा सीट का समीकरण
आजादी के बाद जब भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो काफी लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत से गुजरात में लौट कर आए . वह राज्य के गांधीधाम में रुक गए. गांधीधाम शहर गुजरात के कांडला बंदरगाह के समीप है. यह गुजरात का काफी विकसित इलाका है. यहां पर दोनों तरह के समुदाय रहते हैं, 2008 में परिसीमन के बाद गांधीधाम विधानसभा सीट अस्तित्व में आई . गुजरात की गांधीधाम विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. अभी तक इस सीट पर केवल 2 विधानसभा चुनाव हुए हैं. 2012 में हुए चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की. वहीं 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मालती माहेश्वरी ने कांग्रेस के किशोर पिंगोल को 20,000 से ज्यादा मतों से हराया.