logo

Rajkummar Rao Birthday Today: स्कूल में राजकुमार राव को 25 लड़के आए थे मारने, जानिए ये दिलचस्प किस्सा ​​​​​​​

राजकुमार राव जब 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें आगे चलकर एक्टर बनना है.
 
राजकुमार राव जब 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें आगे चलकर एक्टर बनना है.

Mhara Hariyana News

Rajkummar Rao Birthday: स्कूल में राजकुमार राव को 25 लड़के आए थे मारने, जानिए ये दिलचस्प किस्सा


राजकुमार राव जब 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें आगे चलकर एक्टर बनना है. फिल्मों में आने से पहले राजकुमार राव छोटे-मोटे विज्ञापन में काम करके अपना गुजारा किया करते थे.

Facebook page ko follow karen: mhara hariyana news page


Rajkummar Rao Birthday: स्कूल में राजकुमार राव को 25 लड़के आए थे मारने, जानिए ये दिलचस्प किस्साराजकुमार राव

 Also Read -Pakistan Floods: भारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी का गांव बाढ़ में डूबा, बिजली भी गुल

बॉलिवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव का आज जन्मदिन है. राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त, 1984 को गुड़गांव में हुआ था. राजकुमार राव आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजकुमार राव शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे. आज वह बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं.

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

हालांकि, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत की. राजकुमार राव जब 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें आगे चलकर एक्टर बनना है. आज राजकुमार राव के जन्मदिन पर उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करते हैं.


जब एकता कपूर ने दिया पहला ब्रेक
बता दें कि राजकुमार राव को ब्रेक जानी-मानी बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर ने दिया. उनकी फिल्म का नाम लव, सेक्स और धोखा था. वह रागिनी एमएमएस में भी दिखाई दिए. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट निकलीं, सभी ने राजकुमार राव के अभिनय को खूब सराहा. बस यहीं से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्मों में आने से पहले राजकुमार राव छोटे-मोटे विज्ञापन में काम करके अपना गुजारा किया करते थे. लेकिन कभी-कभी उन्हें अपने दोस्तों से भी उधार मांगना पड़ता था.

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में किया काम
बहुत सारे लोग यही सोचते होंगे कि एक्टर राजकुमार राव की पहली फिल्म लव, सेक्स और धोखा थी. लेकिन ये सच नहीं है. राजकुमार राव ने बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रण में काम किया था. राजकुमार ने इस फिल्म में एक न्यूजरीडर की भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. वह अपना एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे.


मारने आ गए थे 25 लड़के
राजकुमार राव ने अपने बचपन के प्यार के बारे में बताते हुए कहा था कि वह मैं गुड़गांव के मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ाई करने चले गए. उसी स्कूल में मैंने एक लड़की को बास्केटबॉल खेलते देखा. फिर दोनों ने डेटिंग भी शुरू की लेकिन उस लड़की का पहले से एक बॉयफ्रेंड था. राजकुमार ने बताया था कि जब उस लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चला वह लड़की उन्हें डेट कर रही है, तो वह लड़के लेकर मुझे मारने आए. लॉ कॉलेज के 25 जाट लड़के राजकुमार राव को मारने आए थे. राजकुमार को 25 लड़कों बहुत मारा.