Haryana News Updates: पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आए आया Dera Sacha Sauda

Mhara Hariyana News, Sirsa। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए कनाडा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
Facebook page ko follow karen: mhara hariyana news page
Salute to Guru Papa, Saint Dr. @GurmeetRamRahim Singh Ji Insan for inspiring millions to follow the path of humanity. https://t.co/RrBsXmd48F
— Honeypreet Insan (@insan_honey) August 29, 2022
यह भी पढ़िए बाढ़ ने पाकिस्तान में मचा रखी है तबाही और एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ से हुआ जलमग्न साथ ही करोड़ों लोगों को किया प्रभावित देखिए पूरी खबर
बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर इस सराहनीय कार्य के लिए पूज्य गुरुजी को सैल्यूट किया है साथ ही दुनिया भर में लाखों लोगों में मानवता की सेवा का जज्बा भरने के लिए आभार जताया है।
उन्होंने Dera Sacha Sauda के आफिशियल पेज पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सेवादारों द्वारा पाकिस्तान के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री पर विदेशी मीडिया कवरेज को भी शेयर किया।
वर्णनीय है कि इन दिनों पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए पहले भी प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद की जाती है।
पूज्य गुरुजी द्वारा भारत में विभिन्न राज्यों में आई बाढ़, भूस्खलन, सूखे, बादल फटने इत्यादि प्राकृतिक आपदाताओं के समय जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की है। उन तक राहत सामग्री पहुंचाई है।
कनाडा की डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ मिलकर भेजी एमरजेंसी किट्स
टोरंटो के 15 मैंबर विक्रम मान इन्सां ने बताया कि टोरंटो (कनाडा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर पूरी दुुनिया में राहत कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली एमरजेंसी किटें पैक की।
उन्होंने बताया कि एक एमरजेंसी किट में पानी को साफ करने वाला फिल्टर, सोलर लाईट, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन और अन्य सामग्री होती है।
इन एमरजेंसी किटों को ग्लोबल मैडिक द्वारा पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा जाएगा। तीन घंटे चले इस पैकिंग कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने 650 किटें तैयार कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया।
ग्लोबल मैडिक के डायरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि उनके वॉलंटियर तीन घंटों में आम तौर पर 300 किटें ही असेंबल और पैक करते हैं जबकि सेवादारों ने 650 किटें तैयार कर कमाल ही कर दिया है।
इस मौके पाकिस्तान कम्युनिटी के सदस्यों ने सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के बारे में और अच्छी तरह से जानने की इच्छा प्रकट की।