logo

Haryana Police Verification 2023: हरियाणा में आज होगा सभी नियुक्त कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन, जान लीजिए वरना होगी परेशानी

Hrayana Police Verification 2023: Police verification of all appointed personnel will be done in Haryana today, know otherwise there will be trouble
 
Haryana Police Verification 2023: हरियाणा में आज होगा सभी नियुक्त कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन, जान लीजिए वरना होगी परेशानी                                
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:- Haryana Government के द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां संपूर्ण करवाई जाती हैं. पिछले कुछ वर्षों से हरियाणा में हुई भर्तियों में Police Verification के बिना ही कर्मियों को नियुक्ति दे दी गई थी. अब हरियाणा में विभिन्न विभागों, निगमो, बोर्डों और राज्य सरकार के अधीन विभिन्न संस्थाओं में बिना सत्यापन के नियुक्त कर्मियों के पुलिस सत्यापन के आदेश दिए गए है. इसलिए अब उनका बिना सत्यापन नियुक्त कर्मियों का जल्द ही Police Verification किया जाएगा.


मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान बिना पुलिस सत्यापन के नियुक्त किए गए कर्मियों का सत्यापन किया जाएगा. संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) ने सभी बोर्डो, विभागों, प्रशासनिक सचिवों को ऐसे कर्मियों की Police वेरिफिकेशन प्रक्रिया (Police Verification Process) को पूरा करने के आदेश दिए हैं. सत्यापन की इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.


इसके अलावा मुख्य सचिव संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) ने कहा कि हरियाणा सरकार के अधीन Civil नागरिक पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों (selected candidates) के चरित्र एवं पूर्ववृत्त सत्यापन के संदर्भ में राज्य सरकार को निर्देश दिए जा चुके हैं. इन आदेशों के तहत विभिन्न विभागों और संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों का Police सत्यापन (Police verification) किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को आदेश दिए गए हैं कि चरित्र और पूर्ववृत्त सत्यापन के लिए पुलिस विभाग (Police Department) को ब्योरा दे, ताकि इस प्रक्रिया Verification Process को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.