logo

अभी नहीं किया जगराज का अंतिम संस्कार, परिजन बोले गुरविंदर के खिलाफ दर्ज मुकदमा हो रद्द

फायरिंग मामले में दूसरे पक्ष के सिकंदर की शिकायत पर गुरविंदर कौर के खिलाफ 307 का मामला दर्ज
 
sirsa news hasu murder
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

अभी नहीं किया जगराज का अंतिम संस्कार, परिजन बोले गुरविंदर के खिलाफ दर्ज  मुकदमा हो रद्द

फायरिंग मामले में दूसरे पक्ष के सिकंदर की शिकायत पर गुरविंदर कौर के खिलाफ 307 का मामला दर्ज

Also Read - There is a plan to get a new smartwatch, so know the features of this watch before launching in India

अभी नहीं किया जगराज का अंतिम संस्कार, फायरिंग मामले में मृतक की पत्नी पर भी 307 का मामला दर्ज

सिरसा : बीती 29 अगस्त को गांव हस्सू में हुई फायरिंग मामले में गोली लगने से मारे गए जगराज सिंह का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। जगराज के स्वजनों का कहना है कि कालांवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर जगराज की पत्नी गुरविंद्र कौर के खिलाफ कातिलाना हमला करने व गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। उनके आरोप है कि गुरविंद्र सिंह पर बनाया गया मामला झूठा है। इसे रद किया जाए।

Also Read - There is a plan to get a new smartwatch, so know the features of this watch before launching in India

सिकंदर बोली गुरविंद्र ने की फायरिंग, पिंडली में लगी

वहीं दूसरे पक्ष सिकंदर सिंह ने मृतक जगराज की पत्नी पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं। हस्सू निवासी सिकंदर सिंह ने कालांवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जगराज सिंह की पत्नी गुरविंद्र कौर ने उस पर पिस्तौल से गोली चलाई जोकि उसकी पिंडली में लगी।

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

उसने बताया कि वह अपना इलाज बठिंडा के सरकारी अस्पताल में करवा रहा है। इस मामले में कालांवाली पुलिस ने आरोपित महिला गुरविंद्र कौर के खिलाफ भादंसं की धारा 307 व आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है।

पुलिस को दिये बयान में हस्सू निवासी सिकंदर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त की शाम को वह काला सिंह के खेत में ग्वार कटाई कर रहा था। इस दौरान दर्शन सिंह व गजरात सिंह उर्फ गाजी के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया। जब वह उनको छुड़वाने के लिए गया।

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

उन दोनों के बीच आपस में झगड़ा काफी बढ़ गया। इस दौरान जगराज की पत्नी गुरविंद्र कौर अपनी इनोवा गाड़ी में आई। जिसके हाथ में पिस्तौल लिया हुआ था। उसने पिस्तौल से गोली चलाई जोकि उसके दाहिने पैर की पिंडली में लगी। गोली लगने के कारण वह वहीं गिर गया। बाद में उसे काला सिंह निवासी हस्सू ने उसे बठिंडा के नागरिक असपताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में कालांवाली थाना से उपनिरीक्षक राम निवास ने घायल के बयान पर आरोपित गुरविंद्र कौर के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।

Facebook page ko follow karen: mhara hariyana news page

29 की शाम को गोली लगने से हुई थी जगराज की मौत

वर्णनीय है कि बीती 29 अगस्त की शाम को गांव हस्सू में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई थी। इस मामले में गांव हस्सू निवासी जगराज उर्फ गाजी की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गुरविंद्र कौर घायल हो गई।

इस मामले में गुरविंद्र कौर के बयान पर कालांवाली पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। इस मामले में गुरविंद्र कौर ने कालांवाली पुलिस के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।