logo

हस्सू मर्डर केस में बोली मृतक की पत्नी, पुलिस ने मिलीभगत कर उसके पति को मरवाया

कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव हस्सू में सोमवार शाम को हुए मर्डर मामले में मृतक जगराज सिंह की पत्नी ने कालांवाली थाना के पुलिस कर्मियों पर हमलावरों ने मिले होने के आरोप लगाए हैं।
 
The historic work of 1947 will now be completed in Pakistan
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa। कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव हस्सू में सोमवार शाम को हुए मर्डर मामले में मृतक जगराज सिंह की पत्नी ने कालांवाली थाना के पुलिस कर्मियों पर हमलावरों ने मिले होने के आरोप लगाए हैं।


यह भी पढ़िए डिप्टी सीएम दुष्यंत ने किया भगवान परशुराम श्रीविग्रह का अनावरण

गुरविंद्र कौर के आरोप है कि सोमवार शाम को उसका पति ट्रैक्टर पर जा रहा था।

रास्ते में कालांवाली थाना के एएसआइ, हवलदार व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान आरोपित हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में आए और उसके पति पर हमला कर दिया।

उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उस पर भी तलवारों से हमला किया और उसकी इनोवा गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.


महिला गुरविंद्र कौर ने आरोप लगाए कि पुरानी रंजिश के चलते हस्सू गांव के ही लोगों ने उसके पति को रोक कर उस पर फायरिंग की।

बाद में हमलावरों ने उस पर तलवारों व राडों से वार किए। उसने आरोप लगाए कि पुलिस उस पर दबाब बना रही है कि वह पुलिस कर्मियों के नाम न दें।

उसने कहा कि अगर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपने पति की लाश को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। 

यह भी पढ़िए: Mivi का बड़ा धमाका, लॉन्च हुए 2 नए Earbuds और एक ब्लूटूथ नेकबैंड, कीमत 1199 रुपये से शुरू

यह था मामला 
गुरविंद्र कौर के मुताबिक सोमवार शाम को गांव हस्सू निवासी जगराज सिंह  ट्रैक्टर पर सवार होकर देसुमलकाना रोड पर जा रहा था जबकि वह इनोवा गाड़ी में पीछे आ रही थी। हमलावरों ने उसके पति को घेर कर फायर किए। इस दौरान कालांवाली थाने के पुलिस कर्मियों ने उसकी गाड़ी को खेतों में उतरवा दिया और कहा कि वह यहां सेफ है लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला किया। उसने आरोप लगाए कि पुलिस की मिलीभगत से ही उसके पति का मर्डर हुआ है। 

यह भी पढ़िए डिप्टी सीएम दुष्यंत ने किया भगवान परशुराम श्रीविग्रह का अनावरण
पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या 
गुरविंद्र कौर के मुताबिक हमलावरों ने उसके पति पर 2013 में भी फायरिंग की थी। इस मामले में वे सात साल सजा भुगत कर आए हैं। उन्होंने उस पर भी झूठे मुकद्दमें बनवाएं हैं। उसने कहा कि हमलावरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लिखकर जांच शुरू कर दी है। उसके एक बेटा व एक बेटी है। मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया था।