logo

BJP सांसद बिधूड़ी को विधानसभा गेट पर रोका, तो बोले- ये किसी की बपौती नहीं, अब जाएंगे राजघाट

दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को विधान सभा में धरने देने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के तहत सुबह 11 बजे भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी विधान सभा के बाहर पहुंचे थे, लेकिन विधान सभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.
 
दिल्ली सरकार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

BJP सांसद बिधूड़ी को विधानसभा गेट पर रोका, तो बोले- ये किसी की बपौती नहीं, अब जाएंगे राजघाट
दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को विधान सभा में धरने देने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के तहत सुबह 11 बजे भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी विधान सभा के बाहर पहुंचे थे, लेकिन विधान सभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.
BJP सांसद बिधूड़ी को विधानसभा गेट पर रोका, तो बोले- ये किसी की बपौती नहीं, अब जाएंगे राजघाटBjp (2)

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने विधानसभा पहुंचे BJP सांसद रमेश विधूड़ी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. रमेश विधूड़ी ने टीवी9 से बातचीत में यह जानकारी दी है. कहा कि अब दिल्ली भाजपा के विधायकों व सांसदों का धरना प्रदर्शन राजघाट स्थिति गांधी जी की समाधि पर होगा.

यह भी पढ़िए:  Ganesh Chaturthi 2022: घर में विधिपूर्वक स्थापित करें ये सिद्ध गणेश यंत्र, हर मनोकामना पूरी होने की है मान्यता

दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को विधान सभा में धरने देने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के तहत सुबह 11 बजे भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी विधान सभा के बाहर पहुंचे थे, लेकिन विधान सभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. उन्हें बताया गया कि डिप्टी स्पीकर के आदेश के तहत किसी भी दल के सांसद या नेता को विधान सभा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Also Read - भारत-पाकिस्तान को बीच मैच मिली सजा, आखिरी ओवरों में लगी पेनल्टी, जानें वजह

विधान सभा किसी की बपौती नहीं
विधान सभा गेट पर रोके जाने के बाद भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा किसी की बपौती नहीं है. यहां आने से किसी सांसद या विधायक को नहीं रोका जा सकता. कहा कि वह दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. 11 बजे दिल्ली के सभी सांसदों को आना था, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बाकी सांसद भी आ रहे हैं रास्ते में हैं।

Also Read - मेट्रो में चूहे ने मचाया ‘आतंक’, डर के मारे लोगों की हालत हुई खराब, देखिए वीडियो

डिप्टी स्पीकर ने जारी किया आदेश
दिल्ली विधानसभा में जारी आम आदमी पार्टी और BJP के विधायकों के बीच जारी खींचतान के बाद धरना प्रदर्शन को ध्यान में डिप्टी स्पीकर ने मंगलवार की सुबह आदेश जारी किया था. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हालात को देखते हुए विधान सभा के अंदर किसी भी दल के सांसद या नेता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी आदेश के बाद भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी को विधानसभा के गेट पर रोका गया.

अब राजघाट पर होगा प्रदर्शन
दिल्ली विधान सभा में प्रवेश से रोके जाने पर दिल्ली भाजपा ने प्रदर्शन के लिए स्थान बदल दिया है. अब पार्टी के सभी विधायक और सांसद ढाई बजे राजघाट स्थित गांधी समाधि पर धरना प्रदर्शन करेंगे. पार्टी की ओर से सड़क से सदन तक और सोशल मीडिया पर विरोध प्रकट किया जाएगा.