logo

गणेश चतुर्थी पर इन 5 चीजों को चढ़ाते ही बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद

Bappa's blessings will rain as soon as you offer these 5 things on Ganesh Chaturthi
 
Bappas blessings will rain as soon as you offer these 5 things on Ganesh Chaturthi

Mhara Hariyana News

गणेश चतुर्थी पर इन 5 चीजों को चढ़ाते ही बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद
हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की साधना सभी कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। आज गणेश चतुर्थी पर जिन पांच चीजों को चढ़ाते ही बप्पा का आशीर्वाद बरसने लगता है, उसे जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
गणेश चतुर्थी पर इन 5 चीजों को चढ़ाते ही बरसेगा बप्पा का आशीर्वादGanesh Chaturthi Worship Rules

Facebook page ko follow karen: mhara hariyana news page

गणपति के भक्तों को भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि का पूरे साल इंतजार रहता है क्योंकि इसी दिन उनके आराध्य भगवान श्री गणेश का जन्म उत्सव मनाया जाता है. इसी दिन से गणपति के लिए मनाया जाने वाला 10 दिनी उत्सव प्रारंभ होता है.

मान्यता है कि गणपति इन 10 दिनों तक पृथ्वी पर निवास करने के लिए आते हैं और इस दौरान जो कोई भक्त उनकी विधि–विधान से पूजा करता है, गणपति बप्पा उसकी सभी मनोकामनाएं पलक झपकते पूरी कर देते हैं.

Also Read - 41 साल की उम्र में सोनाली फोगाट ने दुनिया को कहा अलविदा, लोग बोले- यकीन नहीं हो रहा

 Also Read -Pakistan Floods: भारत के खिलाफ छक्के जड़ने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज़ दहानी का गांव बाढ़ में डूबा, बिजली भी गुल

यही कारण है कि गणेश चतुर्थी के दिन लोग बड़े–बड़े पंडालों से लेकर अपने घरों के पूजा घर में गणपति की प्रतिमा को बिठाकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी पूजा और गुणगान करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गणपति की पूजा किन चीजों के बगैर अधूरी है, यदि नहीं तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.

1. सिंदूर
सभी संकटों को दूर करके सुख–समृद्धि प्रदान करने वाले भगवान श्री गणेश जी की पूजा सिंदूर के बगैर अधूरी मानी जाती है.

Facebook page ko follow karen: mhara hariyana news page

Also Read - गोटमार मेले में पत्थरबाजी, 250 लोग घायल; धरी रह गई प्रशासन की तैयारी

हिंदू धर्म में सिंदूर को बहुत ज्यादा शुभ माना गया है, यही कारण कि विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु और सुख–सौभाग्य की कामना लिए इसे अपनी मांग में भरती हैं.

मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर गणपति को सिंदूर चढ़ानें पर साधक की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैंं.

2.दूर्वा
हिंदू धर्म में कई ऐसे देवी देवता हैं जो सिर्फ पुष्प, पत्र और जल चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं. गुणों की खान माने जाने वाले गणपति भी सिर्फ दूर्वा चढ़ाने से ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसा देते हैं. ऐसे में आज गणपति की पूजा में दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाएं.

3. अक्षत
सनातन परंपरा में पूजा के लिए प्रयोग किए जाने वाले अक्षत का बहुत ज्यादा महत्व है. अक्षत यानि जिसका क्षय न हो उसके बगैर गणपति की पूजा अधूरी मानी गई है. ऐसे में आज गणपति से मनचाहा आशीर्वाद पाने के एिल उनकी पूजा में अक्षत जरूर चढ़ाएं, लेकिन ध्यान रहे कि गणपति को कभी भी टूटा या सूखा अक्षत न चढ़ाएं. पूजा में चढ़ाए जाने वाले अक्षत को चढ़ाने से पहले धो लें.

4.गेंदे का फूल
हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी–देवता के लिए अलग–अलग पुष्प को चढ़ाया जाता है. आज गणपति की पूजा में भी आप इसका पूरा ख्याल रखें. गणपति को जहां गेंदे का फूल बहुत ज्यादा प्रिय है, वहीं उन्हें केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता है. इसी प्रकार गणपति की पूजा में भूलकर भी सूखे या मुरझाए हुए फूल न चढ़ाएंं. गणपति काे प्रसन्न करने के लिए आज गणेश चतुर्थी पर गेंदे का पुष्प या फिर उससे बनी माला चढ़ाएं.

5. केला और गन्ना
किसी भी ईश्वर की पूजा फल को चढ़ाए बगैर अधूरी मानी जाती है. ऐसे में आज आप गणपति की पूजा में उन्हें प्रिय लगाने वाला फल केला और गन्ना अवश्य चढ़ाएं. मान्यता है कि गणपति को उनका प्रिय फल चढ़ाने पर उनके भक्त को शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)