logo

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश की पूजा में क्यों जरूरी है दूर्वा, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

मान्यता है कि भगवान गणेश की प्रिय वस्तुएं उन्हें चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं। वहीं गणेश जी के पूजन में दूर्वा को विशेष महत्व दिया गया है।

 
Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश की पूजा में क्यों जरूरी है दूर्वा, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

Mhara Hariyana News

क्यों चढ़ाई जाती है भगवान गणेश को दूर्वा

यह भी पढ़िए: Mivi का बड़ा धमाका, लॉन्च हुए 2 नए Earbuds और एक ब्लूटूथ नेकबैंड, कीमत 1199 रुपये से शुरू

एक पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय में एक अनलासुर नाम का असुर था। उसने अपनी दुष्टता से सब जगह पर हाहाकार मचा रखा था। अनलासुर मानव, ऋषि-मुनि और दैत्यों सभी को जिंदा ही निगल जाता था। इस कारण सारे देवतागण बेहद परेशान हो गए थे क्योंकि उस असुर के आतंक के सामने किसी की शक्ति काम नहीं आ रही थी। इसके बाद सभी देवतागण राक्षस अनलासुर के वध की प्रार्थना लेकर भगवान गणेश के पाद पहुंचे।

यह भी पढ़िए: किफायती 5G स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है.


फिर भगवान गणेश ने भी दैत्य अनलासुर का अंत करने के लिए उसे जिंदा ही निगल लिया। जब भगवान गणेश ने अनलासुर को निगल लिया तो उसके बाद उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। इस जलन से मुक्ति पाने के लिए गणपति जी को ऋषि कश्यप ने 21 दूर्वा इकट्ठा करके समूह बनाकर खाने के लिए दीं। दूर्वा खाने के तुरंत बाद भगवान गणेश के पेट की जलन शांत हो गई। तभी से माना जाता है कि लंबोदर को दूर्वा अत्यंत प्रिय हो गई और इसी कारण उनकी पूजा के दौरान 21 दूर्वा चढ़ाई जाती है।