जाम लगाने के मामले में मृतक गाजी की पत्नी पर एक और मामला दर्ज, सड़क जाम करने के आरोप में 20 से अधिक नामजद

29 अगस्त को गांव हस्सू में जगराज उर्फ गाजू की गोली मारकर की थी हत्या, अभी नहीं हुआ मृतक का अंतिम संस्कार 
 

Mhara Hariyana News, सिरसा : गांव हस्सू में जगराज सिंह मर्डर मामले में मृतक के स्वजनों के द्वारा डेरा जगमालवाली के पास डबवाली कालांवाली मार्ग पर जाम लगाने के मामले में कालांवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित दस लोगों के खिलाफ वाइनेम व 10-15 अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है।

एएसआइ राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर कालांवाली थाना में अीाियोग दर्ज किया गया है।  वर्णनीय है कि 29 अगस्त को गांव हस्सू में जगराज उर्फ गाजू की गोली मारकर  हत्या की गई थी।

इस मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा मृतक की पत्नी गुरविंद्र कौर के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था।

sirsa news- अभी नहीं किया जगराज का अंतिम संस्कार, परिजन बोले गुरविंदर के खिलाफ दर्ज मुकदमा हो रद्द

उस मामले को रद करवाने की मांग को लेकर परिवार ने अभी मृतक गाजी के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसकी हत्या करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस को दी शिकायत में एएसआइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाने में तैनात सुरक्ष एजेंट गुरदीप सिंह ने उसे सूचना दी कि कालांवाली में मृतक जगराज उर्फ गाजी की हत्या के मामले में 30 अगस्त को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया था।

sirsa news- हस्सू मर्डर केस में बोली मृतक की पत्नी, पुलिस ने मिलीभगत कर उसके पति को मरवाया

स्वजनों ने उसका दाह संस्कार न करके डेरा जगमालवाली के समीप कालांवाली डबवाली रोड पर जाम लगा दिया।

आरोपित गुरविंद्र कौर के खिलाफ दर्ज जानलेवा हमले के मामले को रद करने की मांग को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आरोपित महिला व अन्यों ने गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर दी और सड़क के बीच में बैठकर जाम लगा दिया।

इस मामले में पुलिस ने कुलविंद्र सिंह निवासी मानआना जिला बठिंडा, सुखदीप सिंह निवासी राइयां जिला बठिंडा, गुरविंद्र कौर निवासी हस्सू, हरप्रीत सिंह निवासी बागी बांदर जिला बठिंडा, गुरमीत सिंह निवासी बागी बांदर जिला बठिंडा, गुरविन्द्र सिंह निवासी माही नंगल जिला बठिंडा, सुखजीत सिंह नम्बरदार वासी घुक्कांवाली, मेजर सिंह वासी घुक्कांवालीं, हरीश उर्फ हर्ष मितल वासी सिरसा, जगपाल निवासी एमसी कालोनी सिरसा तथा 10-15 अन्य आदमी व औरतें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों के द्वारा जाम लगाए जाने से आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहन चालकों को परेशानी हुई। एएसआइ ने बताया कि पुलिस ने कई बार प्रदर्शनकारियों को समझाया लेकिन उन्होंने उसकी बातों को अनसुना कर दिया।