Sonipat में NH 44 पर Accident: मिनी बस की टक्कर से बुजुर्ग दंपती की मौत, छह साल का पोता घायल

Mhara Hariyana News, Sonipat (हरियाणा)
Sonipat के नेशनल हाईवे-44 पर गांव कुमासपुर के पास मिनी बस की टक्कर से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई और उनका छह साल का पोता घायल हो गया। तीनों Panipat के गांव Kurad से शादी समारोह में शामिल होने Sonipat के गांव रायपुर जा रहे थे।
जब वह Road पार करने लगे तो मिनी बस ने टक्कर मार दी। Police ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक Hospital में रखवा दिया है। बच्चे का उपचार चल रहा है। Police ने मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Police को मिली शिकायत के अनुसार
Panipat के गांव Kurad निवासी राकेश ने बहालगढ़ थाना Police को बताया कि उनके पिता धर्मा (70), मां रोशनी (65) व उनके भतीजे वंश (6) के साथ मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए Sonipat के गांव रायपुर जा रहे थे। वह नेशनल हाईवे पर गांव कुमासपुर के पास ताऊ देवीलाल पार्क के सामने वाहन से उतर गए। वह जब गांव रायपुर जाने के लिए सड़क पार करने लगे तो उसी दौरान Panipat की तरफ से आ रही मिनी बस ने तीनों को टक्कर मार दी।
Hospital में पहुंचे तो उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वंश को राहगीरों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी Hospital में भर्ती कराया और उनके माता-पिता को नागरिक Hospital Sonipat में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना के बाद वह नागरिक Hospital में पहुंचे तो उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी। उनके भतीजे का निजी Hospital में उपचार चल रहा है। बहालगढ़ थाना Police ने शवों को कब्जे में ले लिया है। Police ने राकेश के बयान पर मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी के अनुसार
गांव कुमासपुर के सामने हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। उनका पोता घायल है। मिनी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। -इंस्पेक्टर ऋषिकांत, थाना प्रभारी, बहालगढ़।