पांच युवकों के पीछे लगीं थीं गाड़ियां नदी में लगाई छलांग दो की मौत से हड़कंप
Mhara Hariyana News, Patiyala (Punjab) : पंजाब के पटियाला में बड़ी नदी में सोमवार शाम दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन युवकों के पीछे नशा छुड़ाओ केंद्र की गाड़ियां लगी थीं। बचने के लिए पांच लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और डूबने से दो की जान चली गई।
खबर लिखे जाने तक मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान Shankar Bhardwaj ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि बड़ी नदी में दो युवक डूब गए हैं। वह तुरंत अपने गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दोनों युवकों की deadbody बाहर निकाले गए। मौके पर मौजूद भूषण व आशु नाम ने बताया कि पांच युवकों का पीछा तीन गाड़ियां कर रही थीं।
गाड़ियों में सवार लोगों से बचने के लिए इन युवकों ने बड़ी नदी में छलांग लगा दी। इनमें से दो को राहगीरों ने नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि एक खुद तैरकर बाहर निकल आया। बाकी दो युवक नदी में गहरी दलदल में फंसने से डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त युवक किसी नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे थे। उन्हें पकड़ने के लिए केंद्र के लोगों ने इनके पीछे गाड़ियां लगाई थीं।
सूचना के बाद थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना कोतवाली के प्रभारी Sukhwinder Singh ने कहा कि मृतक युवकों की पहचान करने की कोशिश का जा रही है। युवक किसी नशा छुड़ाओ केंद्र से भागे हैं या नहीं, इस संबंध में जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।