logo

रेल हादसा: हर तरफ मौत का मंजर पर इंसानियत अभी मरी नहीं, घायलों की जान बचाने खून देने अस्पतालों में उमड़े लोग

 
रेल हादसा: हर तरफ मौत का मंजर पर इंसानियत अभी मरी नहीं, घायलों की जान बचाने खून देने अस्पतालों में उमड़े लोग

Mhara Hariyana News, New Delhi
Balasore में Rail हादसे के बाद वाली घटनास्थल पर चल रहे rescue ऑपरेशन और अस्पतालों में लोग बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंच रहे हैं। इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश करते हुए इस कठिन समय में युवा अपना खून तक दान देने को तैयार हैं। Blood Donate के लिए Balasore के अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है।

कटक के एससीबी Medical कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर जयंत पांडा ने बताया लोग Blood Donate के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। कल रात से Balasore, भद्रक और कटक में 3000 यूनिट Blood Donate किया जा चुका है। लेकिन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, हमारी तरफ से घायलों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। 

Blood Donate के लिए आए लोग बोले- लोगों की हालत नाजुक, कई के हाथ-पैर नहीं
मुख्य सचिव जेना ने जरूरत की घड़ी में दुर्घटना पीड़ितों को Blood Donate करने वाले स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'Balasore में रात भर में पांच सौ यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वर्तमान में स्टॉक में नौ सौ इकाइयां हैं। इससे दुर्घटना पीड़ितों के इलाज में मदद मिलेगी। मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी स्वयंसेवकों का ऋणी और आभारी हूं जिन्होंने एक नेक काम के लिए Blood Donate किया है।

Blood Donate करने आए एक व्यक्ति ने कहा, "लोगों की स्थिति बहुत नाजुक है, कई लोग ऐसे हैं जिनके पैर-हाथ नहीं है। मैंने Blood Donate कर दिया जिससे किसी की जान बच सके और वे अपने घर जा सकें।" Blood Donate के लिए पहुंचे लोगों के अनुसार वे अपने खून का एक-एक कतरा देकर घायलों की जान बचाना चाहते हैं। हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं।