फतेहपुर शेखावाटी-सालासर रोड पर ट्रेलर और Car की टक्कर, चार लोगों की Death

सीकर
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी-सालासर रोड पर बुधवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की Death हो गई। जानकारी के अनुसार, Car और ट्रेलर की भिड़ंत हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही Death हो गई।
बता दें कि Car जोधपुर की तरफ से फतेहपुर आ रही थी। इसी दौरान मरडाटू बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने किसी वाहन को ओवरटेक किया और ओवरटेक के दौरान ही सामने से आ रही Car को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रेलर Car को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में Car में सवार तेजाराम निवासी बुड़किया जोधपुर, शाहरुख खान निवासी जोधपुर, राजू रियाज खान निवासी जोधपुर और रेवतराम चौधरी निवासी जोधपुर की Death हो गई।
क्रेन से निकालना पड़ा एक शव...
ट्रेलर और Car की भिड़ंत होने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। हादसा इतना भीषण था कि Car हादसे के बाद चकनाचूर हो गई। यही नहीं Car में फंसे शवों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एक व्यक्ति के शव को तो क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
सभी मृतकों के शव को फतेहपुर शेखावाटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया...
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने Car सवार सभी मृतकों के शवों को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है, जिनके पहुंचने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।