logo

अयोध्या: 22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएमओ से मुहर लगनी है बाकी

 
अयोध्या: 22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएमओ से मुहर लगनी है बाकी

Mhara Hariyana News, Ayodhya : Ayodhya मंदिर निर्माण सीमित के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि Ayodhya राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर के अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर परिसर के अलावा Ayodhya तब तक पूरी तरह से संवर जाएगी।

 प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। हालांकि अंतिम फैसला PMO से ही लिया जाएगा। समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएमओ की तरफ से तारीखों पर अंतिम मोहर लगते ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीखों का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा। 

CM दे चुके हैं न्योता
CM योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों नई Delhi में PM नरेंद्र Modi से मुलाकात की थी।  सीएम योगी ने PM को Aypdhya में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया। दोनों के बीच प्रदेश सरकार के कामकाज सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच प्रस्तावित है। 

50 एकड़ में संजोया जाएगा Temles का इतिहास
देशभर के प्रसिद्ध Temles के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए Aypdhya में एक विश्व स्तरीय टेंपल म्यूजियम बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। Temles का यह अनूठा संग्रहालय 50 एकड़ में बनाया जाएगा। 

इसके लिए जिला प्रशासन ने चार स्थानों पर जमीन तलाशी है। Delhi में हुई बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी चर्चा की गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम Modi ने Ayodhya विजन के कार्यों की भी जानकारी ली।