logo

Google Maps: अब आएगा मजा.. गाड़ी देगी ज्यादा माइलेज, गूगल मैप्स दिखाएगा बचत का रास्ता

 
Google Maps: अब आएगा मजा.. गाड़ी देगी ज्यादा माइलेज, गूगल मैप्स दिखाएगा बचत का रास्ता


आप भी अगर पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों की वजह से चिंतित रहते हैं तो अब गूगल आपके लिए एक बढ़िया फीचर लेकर आया है. आप भी Google Maps का इस्तेमाल अब तक नेविगेशन के लिए करते होंगे, लेकिन अब गूगल मैप्स में आप लोगों की सुविधा के लिए एक और नया फीचर जुड़ने वाला है, इस नए फीचर का नाम है Fuel Saving Feature.


जो लोग खुद के वाहन से ट्रेवल करते हैं उन लोगों के लिए Google Maps का फ्यूल सेविंग फीचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. ये फीचर अब तक केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध था और अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ऐप में जोड़ दिया जाएगा.