logo

R Madhavan: आर माधवन के बेटे ने भारत के लिए जीते पांच गोल्ड मेडल, एक्टर ने इस तरह जाहिर की खुशी

R Madhavan: R Madhavan's son won five gold medals for India, the actor expressed his happiness in this way
 
R Madhavan: R Madhavan's son won five gold medals for India, the actor expressed his happiness in this way


बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने अपनी अदाकारी से जहां लोगों का दिल पहले ही जीता हुआ है. वहीं उनके बेटे ने देश का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया है. आर माधवन के बेटे वेदांत ने एक्टिंग की दुनिया से दूर खेल में अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गर्व महसूस करवाया है. आर माधवन ने अपने बेटे की बड़ी जीत को सभी के साथ शेयर किया है.


अभिनेता आर माधवन आज एक प्राउड डैड हैं. उनके बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. एक्टर ने इस चैंपियनशिप के दौरान की अपने बेटे की कुछ तस्वीरों शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. 58वीं MILO/MAS मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में वेदांत ने भी पार्टिसिपेट किया था. शेयर की गई इन तस्वीरों में वेदांत तिरंगे और मेडल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं