रोहतक में CRPF के DSP का शव मिला, वाहन की चपेट में आने से मौत की आशंका

Mhara Hariyana News, Bhiwani
रोहतक में खरावड़ बाइपास पर सोमवार को CRPF के DSP का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। पास में ही उनकी Bike पड़ी थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।
मृतक की पहचान भिवानी जिले के गांव कोट निवासी कृष्ण (50) के रूप में हुई है। वह CRPF में DSP के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी Delhi के द्वारका में थी।
अब वे 10 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद रविवार को शाम करीब 3 बजे घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर Delhi के लिए निकले।
फोन पर नहीं हुआ संपर्क, Delhi भी नहीं पहुंचा
कृष्ण के भाई दर्शन कुमार ने बताया कि रात को जब उन्होंने फोन मिलाया तो फोन पर बात नहीं हुई। इसके बाद रात तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो तलाश शुरू कर दी।
वहीं Delhi में CRPF के कर्मचारियों से संपर्क किया तो पता लगा कि कृष्ण कुमार Delhi नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने तलाश शुरू की और इसकी शिकायत भी पुलिस को दी। पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक में शव मिलने की सूचना आई
उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई कृष्ण कुमार का शव रोहतक के खरावड़ बाइपास पर सड़क किनारे पड़ा हुआ है। शव के पास में ही उनका मोटरसाइकिल भी पड़ा हुआ था। जब पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी तो परिजन रोहतक पहुंच गए। कृष्ण कुमार को एक लड़का है।
IMT थाना प्रभारी हवा कौर ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।