सिरसा में पट्रोल पम्प को लूटने की कोशिश के मामले में पांच आरोपी किये गिरफतार

डबवाली दिसम्बर 14 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक ( क्राईम ) श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना रोड़ी पुलिस द्वारा सुरतिया रोङ पर नहर के पास बने खाली पुराने कोठा से योजना बना पट्रोल पम्प को लूटने की कोशिश के मामले में पाँच आरोपीयों को डन्डा लकडी ,तलवार,गन्डासी , लोहे की पाईप व बैटरी सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना रोड़ी उप नि. रामचनन्द्र ने विस्तारपुर्वक बताया कि पकड़े गये आरोपीयो की पहचान गुरबक्श सिह उर्फ गच्छा पुत्र मेजर सिह , सतनाम पुत्र हरविन्द्र उर्फ बिन्द्र सिह वासीयान रोड़ी , सपनदीप पुत्र डूंगर सिह, जसकरण सिह पुत्र मलकीत सिह वासीयान गाव कुशला थाना जोडकिया पजाब व अमनदीप उर्फ बूरा पुत्र गगराज सिंह वासी जटाना पजांब के रुप में हुई । पकड़े गये आरोपीयों के खिलाफ थाना रोड़ी में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।
प्रभारी थाना रोड़ी उप नि. रामचनन्द्र ने बताया कि स.उप.नि. बलवन्त कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध जटाना रोङ बस अड्डा गाव रोङी मौजुद थी । स.उप नि. को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि सुरतिया रोङ पर नहर से आगे बने खाली पङे पुराने कोठा मे कुछ आदमी सुरतिया पैट्रोल पम्प लुटने की योजना बना रहे है जिस पर स.उप नि. बलवन्त कुमार ने अपनी पुलिस टीम को सुचना बारे अवगत करवाकर सुरतिया रोङ पर नहर के पास बने खाली पुराने कोठा के पास पहुँचे तो पाया कि कोठा में पांच आदमी पट्रोल पम्प को लुटने की योजना बना रहे है जिस पर सहायक उप नि. बलवन्त कुमार व उसकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुऐ पांचों नोजवान लड़को को काबु कर लिया । पकड़े गये पाचों आरोपीयों को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा और पुलिस रिमान्ड लेकर अन्य वारदातो बारे गहनता से पुछताछ की जायेगी ।