logo

शर्मनाक: बच्ची से 70 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, अक्सर खाना देने जाती थी घर

 
शर्मनाक: बच्ची से 70 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, अक्सर खाना देने जाने जाती थी घर

Mhara Hariyana News, New Delhi : दिल्ली के Nihal Vihar इलाके में दस साल की बच्ची से Rape करने का मामला सामने आया है। आरोप 70 साल के बुजुर्ग पर है। बच्ची बुजुर्ग को खाना देने के लिए जाती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने Rape और Posco act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 

पीड़ित बच्ची अपने परिजनों के साथ Nihal Vihar इलाके में रहती है। उसके पिता मजदूरी करते हैं, जबकि उसकी मां घरों में काम करती है। 70 साल का आरोपी बुजुर्ग उसके पड़ोस में अकेले रहता है और चाय की दुकान चलाता है। उसके बेटा और बहू नोएडा में रहकर मजदूरी करते हैं। 

अकेले होने की वजह बच्ची की मां उसके खाने-पीने का ध्यान रखती है। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि गुरुवार को बच्ची डर की वजह से पलंग के नीचे छिपकर बैठी थी। बार-बार कहने पर भी वह बाहर नहीं आ रही थी। किसी तरह से उसे बाहर निकला और उससे पूछताछ की। 

बच्ची ने बताया कि बुजुर्ग ने उसके साथ गलत काम किया है। आरोपी ने Mobile पर फिल्म दिखाने के बहाने बच्ची को अपने घर बुलाया और उसके साथ Rape किया। किसी को कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

इसकी वजह से वह काफी डरी हुई थी। बच्ची की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग करवाने के बाद उसके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।