logo

भिवानी में रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार, नागरिक अस्पताल परिसर में रंगे हाथ दबोचा गया

 
भिवानी में रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार, नागरिक अस्पताल परिसर में रंगे हाथ दबोचा गया

Mhara Hariyana News, Bhiwani (Haryana) : Anti Corruption Bureau की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रविवार दोपहर को नागरिक Hospital परिसर से गिरफ्तार किया है। 

ब्यूरो को दी शिकायत में गांव सीसर निवासी Dharmbeer ने बताया कि करीब तीन माह पहले उसके भाई के खिलाफ एक महिला ने Rape समेत गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में उसके भाई सुधीर को करीब पांच दिन पहले ही सदर थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया था। भाई के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धाराएं कम करने के नाम पर Dharmbeer से राजेंद्र सिंह ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। 

इसके बाद मामले की शिकायत Anti Corruption Bureau को दी गई। Anti Corruption Bureau के निरीक्षक विजय कुमार की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज विभाग तकनीकी विंग के कार्यकारी अभियंता संभव जैन के साथ नागरिक Hospital की Police चौकी के समीप से आरोपी एसआई राजेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। 

ब्यूरो ने आरोपी राजेंद्र सिंह से 500 रुपये के 30 नोट बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।