logo

राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जिले में किया टॉप

संचालक एनके गुप्ता बोले, परिश्रम बना सफलता का आधार
 
s

सिरसा। राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग के संचालक एनके गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति गंभीरता किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता का आधार बन सकती है और उनकी संस्था की तीन छात्राओं ने जीएनएम प्रथम वर्ष में जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा करके यह सिद्ध कर दिया।

d

संस्था संचालक एनके गुप्ता ने कहा कि पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक की ओर से जीएनएम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में उनकी संस्था की छात्रा सीमा ने 500 अंकों में से 415 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। ठीक इसी प्रकार छात्रा सिमरनजीत कौर ने 500 अंकों में से 410 अंक प्राप्त कर दूसरा व छात्रा तान्या ने 500 में से 408 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

s

उन्होंने बताया कि शिक्षकों के बहुपयोगी मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के परिश्रम ने यह उपलब्धि हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। एनके गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त तीनों छात्राओं की कामयाबी जूनियर विद्यार्थियों के लिए भी नजीर बनेगी। एनके गुप्ता के अलावा संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता, प्राचार्या कुलविंद्र कौर, परामर्शदात्री एकता कालड़ा व प्रबंधक संजीव कालड़ा ने भी तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है।