logo

नि:शुल्क मैडिकल जांच शिविर में 135 लोगों की हुई जांच

 
नि:शुल्क मैडिकल जांच शिविर में 135 लोगों की हुई जांच
सिरसा। आईएमए सिरसा के जिला पूर्व प्रधान व न्यू लाइफ केयर अस्पताल, सिरसा के संचालक डा. दिनेश गिजवानी द्वारा गांव बाजेकां के शाह मस्ताना बलूचिस्तानी आश्रम, रेलवे क्रॉसिंग के पास में नि:शुल्क हृदय, शुगर, अस्थमा जांच का मेडिकल कंैप लगाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डा. दिनेश गिजवानी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में 135 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 45 शुगर रोगी थे, जबकि 15 हृदय रोगों से ग्रसित पाए गए। इसके अलावा 75 रोगियों के पेट व सांस के रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में ओपीडी नि:शुल्क व डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर टेस्ट फ्री किया गया। इसके साथ-साथ लैब टेस्टों में भी जांच करवाने आए मरीजों को 20 प्रतिशत छूट दी गई। इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल की ओर से दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। डा. दिनेश गिजवानी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर लगाने का उद्देश्य यही है कि गांवों में बहुत से लोग ऐसे होते हंै, जो संसाधनों के अभाव में जांच नहीं करवा पाते और बाद में गंभीर बिमारियों का शिकार हो जाते हैं। डा. गिजवानी ने बताया कि अस्पताल की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर लगाए जाते हंै, ताकि जरूरतमंद लोग अपनी जांच करवाकर समय पर अपना उपचार करवा सकें। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की यहां शिविर में जांच की गई, उनकी हर महीने की 9 तारीख को न्यू लाइफ केयर अस्पताल में भी फ्री जांच करेंगे। इस मौके पर पीआरओ राकेश, अमन, कमल, गर्ग लैब से मैनेजर योगेश, संदीप, एमआर ओमप्रकाश सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।