logo

लाखों रुपयों की 37 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद, महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

 
37 grams 20 mg heroin worth lakhs of rupees recovered, five people including woman arrested

सिरसा: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से एक महिला सहित पांच लोगों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की 37 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है ।  इस संबंध में पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है ।

जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस के उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गांव मल्लेकां क्षेत्र से कार सवार एक युवक को काबू कर उसके कब्ज से 14 ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव मल्लेकां, जिला सिरसा के रूप में हुई है । एक अन्य घटना में एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक  जसवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है ।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मंगत सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी बीरा जिला बठिंडा पंजाब व पुष्पा पत्नि भूरा सिंह निवासी हरि विष्णु कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है ।

नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शहर सिरसा के कंगनपुर रोड क्षेत्र से काबू किया है । वहीं जिला की रानियां थाना की जीवन नगर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होंडा कार सवार एक युवक को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है,पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र भागीरथ निवासी गांव सादेवाला, जिला सिरसा के रूप में हुई है । वहीं एक अन्य घटना में एंटी नाकोटिक्स सेल,सिरसा के सहायक उप निरीक्षक रामफल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव रामपुरा ढिल्लों क्षेत्र से एक युवक को 6 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सुबे सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव रामपुरा ढिल्लों जिला सिरसा के रूप में हुई है ।