logo

आप" के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक का चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बयान

लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है भारतीय जनता पार्टी : डॉ. संदीप पाठक
 
 
आप" के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन)  डॉ. संदीप पाठक का चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बयान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पहले बड़े चुनाव से डर कर भाजपा चुनाव को रूकवाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहे हैं। आम आदमी पार्टी का मेयर बनते देख बीजेपी के पास चुनाव जीतने का यही एकमात्र तरीका रह गया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिलाकर "इंडिया" गठबंधन का मेयर 20 पार्षदों के साथ बनना तय था, जबकि बीजेपी केवल 15 पर सिमट कर रह गई थी।जब उनके नंबर पूरे नहीं हो रहे थे, तो उन्होंने चुनाव को स्थगित करने के तरीके अपनाने शुरू कर दिए। जब भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से हारती है तो ये बौखलाहट साफ तौर पर नजर आती है।

उन्होंने कहा कि इतना है नहीं चुनाव अधिकारी को बीमार दिखा कर अस्पताल में एडमिट करवाया गया। वहीं गुंडागर्दी से पार्षदों को भी उठाने की कोशिश की गई। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी न केवल देश के लोकतांत्रिक ढांचे के साथ खिलवाड़ कर रही है, बल्कि देश में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को भी ध्वस्त करने में लगी है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाईकोर्ट में अपील की गई है। कोर्ट के दिशा निर्देश पर निष्पक्ष चुनाव करवाया जायेगा। आम आदमी पार्टी कानूनी प्रक्रिया में विश्वास करने वाली पार्टी है। चंडीगढ़ में इस बार मेयर इंडिया एलायंस का ही बनेगा। हम डरने वाले लोग नहीं हैं, बीजेपी जितना नीचे गिरेगी, वहां तक न्याय और ईमानदारी की लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। भाजपा कितना ही अफसरों को डरा धमका ले, कितने की गैर कानूनी तरीके अपना ले। जनता सब कुछ देख रही है। जनता ने बदलाव के लिए ही वोट किया था। मेयर चुनाव होने के बाद आम आदमी पार्टी जनता से किए सभी वादे पूरे करेगी।