वाहन चालक ,तेज गति से वाहन न चलाएं तथा अचानक लाईन भी न बदलें :--- यातायात थाना प्रभारी ।

सिरसा
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे करनाल, हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व मे यातायात पुलिस सिरसा ने आज तेज गति से वाहन चलाने व अचानक लाईन बदलने वाले वाहन चालकों के मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किए गए।
यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मचंद ने बताया कि ख़ासकर बस,ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉली के चालको को अपनी लाइन में चलने बारे समझाया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि तेज वाहन चालकों को समझाया गया कि अगर आप तेज गति मे वाहन चलांएगे तो आपका ड्राईविंग लाईसैंस तीन माह के लिए निलम्बित हेतू सम्बन्धित अथोरिटी के पास भेजा जायेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक लाईन चेंज करने पर दुर्घटना की सम्भावना बढ जाती है इसलिए बिना लाइन चेंज करें सुरक्षित रूप से वाहन चलाकर अपने गणतव्यं तक पहुंचे ।
यातायात थाना प्रभारी ने बताया की इस अभियान के तहत कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली चालक यातायात नियमों की अवेल्हना करते दिखे जो ग़लत लाइन में वाहन चला रहे थे तथा साथ ही मिट्टी को किसी भी प्रकार से ढका नहीं हुआ था जो की पीछे आ रहे वाहनों के लिए काफ़ी नुक़सान दायक साबित हो सकता है ,इसलिए उनके चालन भी किए गए तथा साथ ही यातायात प्रभारी ने उन्हें नियमों की पालना कर वाहन चलाने के लिए कहा ।